
Emergency में हाई शुगर को तुरंत कैसे कम करें, बहुत जरूरी हैं ये Diabetes Tips, बच सकती है जान
Zee News
Tips to reduce blood sugar: अगर आप जल्द से जल्द शुगर का स्तर कम नहीं करेंगे, तो आपकी जान को भी खतरा हो सकता है. जानिए तुरंत शुगर घटाने के असरदार तरीके क्या हैं?
डायबिटीज में आपका ब्लड शुगर अनियंत्रित रहता है और शरीर में इंसुलिन का असर कम रहता है. डायबिटिक पेशेंट्स को अपने स्वास्थ्य का बहुत ख्याल रखना चाहिए. क्योंकि जरा-सी लापरवाही उनके ब्लड शुगर में बढ़ोतरी कर सकती है और यह जानलेवा साबित हो सकता है. अचानक ब्लड शुगर बढ़ने (High blood sugar) की स्थिति को हाइपरग्लाइसेमिया (Hyperglycemia symptoms) कहा जाता है. इस स्थिति में आपको जल्द से जल्द अपनी ब्लड शुगर को नियंत्रण में लाना होता है. आइए इमरजेंसी में ब्लड शुगर को तुरंत कम करने के आसान तरीके (Tips to reduce blood sugar quickly) जानते हैं.More Related News