
Elon Musk के 50वें बर्थडे पर मां Maye Musk ने शेयर की उनकी बचपन की तस्वीर, सोशल मीडिया पर हुई वायरल
ABP News
अरबपति टाइकून एलन मस्क ने सोमवार को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर एलन मस्क की मां 'मेई मस्क' ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की. सोशल मीडिया पर एलन की ये तस्वीर वायरल हो रही है.
अरबपति टाइकून एलन मस्क ने सोमवार को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उन्हें लोगों ने जमकर बधाइयां दीं. एलन को बधाइयां देने वालों की लिस्ट में उनकी मां भी शामिल हैं. एलन की मां ने उनके साथ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. यह तस्वीर तब की है जब एलन बहुत छोटे थे. वह मां की गोद में बेहद क्यूट लग रहे थे. एलन और उनकी मां की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. एलन मस्क की मां 'मेई मस्क' ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एलन अपनी मां की गोद में नजर आ रहे हैं. वहीं, उनकी मां उनकी तरफ देखकर मुस्कुरा रही हैं. मेई मस्क ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "हैप्पी बर्थडे एलन. 50 साल पहले इस दिन को खास बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया. तुम्हें बहुत सारा प्यार." इस स्पेशल पोस्ट पर एलन के समर्थकों ने जमकर अपना रिएक्शन दिया है. एलन के फैंस ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी हैं.More Related News