
Elon Musk की कंपनी SpaceX अगले साल 'DOGE -1 मिशन टू द मून' करेगी लॉन्च, Dogecoin को पेमेंट के तौर पर करेगी स्वीकार
ABP News
Elon Musk की कंपनी स्पेसएक्स अगले साल यानी 2022 के पहले क्वार्टर में 'DOGE -1 मिशन टू द मून' लॉन्च करने जा रही है.इस संबंध में खुद एलन मस्क ने ट्वीट कर जानकारी दी है.
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स अगले साल यानी 2022 के पहले क्वार्टर में "DOGE -1 मिशन टू द मून" लॉन्च करेगी, जिसमें एलन मस्क की कमर्शियल रॉकेट कंपनी मेम द्वारा प्रेरित क्रिप्टोक्यूरेंसी डॉगकोइन को भुगतान के रूप में स्वीकार करेगी. एलन मस्क ने ट्वीट भी किया हैMore Related News