Electricity Crisis: 'काले पत्थर' ने मचाया देश में हाहाकार, फुल गर्मी के बीच कई राज्यों में बत्ती गुल, सियासत चालू
ABP News
Coal Crisis: एक तो देश में इस वक्त आसमान आग उगल रहा है तो दूसरी ओर बिजली की किल्लत से पंखा भी बार बार बंद हो जा रहा है यानी जब गर्मी फुल है तो बिजली भी गुल है.
एक तो देश में इस वक्त आसमान आग उगल रहा है तो दूसरी ओर बिजली की किल्लत से पंखा भी बार बार बंद हो जा रहा है यानी जब गर्मी फुल है तो बिजली भी गुल है. देश में इस वक्त आम लोगों पर दोहरी मुसीबत है. ज्यादातर राज्यों में जहां गर्मी प्रचंड पड़ रही है. वहीं बिजली की कमी की भी समस्या सामने आ पड़ी है.
कई राज्यों में लोड शेडिंग के चलते घंटों बिजली गुल होने की शिकायतें आ रही हैं. इस हालात के दोनों कारण है. एक तो बिजली घरों में कोयले के स्टॉक का कम होना और दूसरा बढ़ती गर्मी के चलते बिजली की डिमांड का रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाना.
More Related News