Electric SUV: एक बार चार्ज होने पर 545 किलोमीटर चलेगी ये इलेक्ट्रिक कार, जानिए कितनी है पावर और क्या हैं फीचर्स
ABP News
Electric SUV: Enyaq Coupe में SUV की तरह ही 13.0-इंच टचस्क्रीन और 5.3-इंच डिजिटल कॉकपिट के साथ इंटीरियर है, स्कोडा ने कई बीस्पोक डिजाइन टच और दो 'डिजाइन सिलेक्शन' पेश किए हैं
Electric SUV In India: एनाक SUV के बाद स्कोडा ने नए Enyaq Coupe iV को वर्ल्ड लेवल पर अपने दूसरे ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल के रूप में पेश किया है. इस साल के आखिर में विदेशी मार्केट में बिक्री के लिए इसे उपलब्ध कराया जाएगा. स्कोडा Enyaq Coupe iV प्रभावी रूप से मौजूदा Enyaq SUV का एक स्पोर्टी स्टाइल वाला वेरिएंट है और उसी फोक्सवैगन ग्रुप के MEB प्लेटफॉर्म का उपयोग करता है.
Enyaq Coupe iV अपने SUV सिबलिंग की तुलना में 4mm लंबी और 6mm उंची है, लेकिन मैन डिजाइन में अंतर इसके बी-पिलर से इसकी शार्प रूफलाइन है. हालांकि यह बूट स्पेस को 585 से 570 लीटर तक कम कर देता है. इस कूपे के हल्के वजन के साथ ईवी की रेंज को मामूली रूप से बढ़ाता है. बाकी कार काफी हद तक मानक Enyaq SUV के जैसी दिखती है.