Electric Scooters: Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की चाह रखने वालों के लिए बुरी खबर!
ABP News
Ola S1 Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक ने अपने किफायती ई-स्कूटर S1 का प्रोडक्शन टेम्परेरी तौर पर रोक दिया है. कंपनी ने इसे लेकर सभी संभावित S1 ग्राहकों को ईमेल भेजा है.
Ola S1 Production Stopped: ओला इलेक्ट्रिक ने अपने किफायती ई-स्कूटर S1 का प्रोडक्शन टेम्परेरी तौर पर रोक दिया है. कंपनी ने इसे लेकर सभी संभावित S1 ग्राहकों को ईमेल भेजा है. ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि ज्यादातर ग्राहकों ने महंगा और लोडेड वेरिएंट एस 1 प्रो (Ola S1 Pro) खरीदा है, इसलिए कंपनी उसे प्रोडक्शन लाइन में प्रायोरिटी दे रही है.
हालांकि, S1 ग्राहकों के पास S1 Pro में अपग्रेड करने का ऑप्शन है, लेकिन इसके लिए उन्हें ज्यादा पैसे देने होंगे क्योंकि S1 प्रो महंगा स्कूटर है. लेकिन, अगर ग्राहक S1 वेरिएंट ही लेना चाहें तो उन्हें साल के अंत तक इंतजार करना होगा. मौजूदा ग्राहकों को उनके स्कूटर की डिलीवरी की जाएगी. कंपनी का यह फैसला Ola S1 ग्राहकों के लिए परेशानी भरा है.