
Electric Scooters: पेट्रोल स्कूटर की कीमत में ही मिल जाएंगे ये 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, होगी बड़ी बचत
ABP News
Electric Scooters in India: भारत में पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं. देश पेट्रोल की सर्वाधिक कीमतों का गवाह बन रहा है. बड़ी संख्या में लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं.
Best Electric Scooters in India: भारत में पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं. देश पेट्रोल की सर्वाधिक कीमतों का गवाह बन रहा है. बड़ी संख्या में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों के बार में सोच रहे हैं और खरीद भी रहे हैं. बीते कुछ दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ी है. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए पेट्रोल वाले स्कूटर की जगह पर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बार में सोच रहे हैं, तो हमने आपके लिए पांच ऐसे स्कूटरों की लिस्ट तैयार की है, जो पेट्रोल वाले स्कूटरों की कीमत में ही खरीदे जा सकते हैं. यह पेट्रोल पर होने वाले खर्च को कम कर देंगे, जिससे आपको बचत होगी.
1- Ola S1कीमत- 85099 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरूबैटरी- 3.97 KWhड्राइविंग रेंज- 181 km/चार्जमैक्सिमम स्पीड- 115 kmphएक्सीलेरेशन- 5s में 0 से 60 kmph की स्पीडमोटर पावर- 8500 Wमोटर टाइप- मिड ड्राइव आईपीएम