Electric Scooter: 2022 में लॉन्च होने वाले हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक, मिलेगी 350 किलोमीटर तक की रेंज
ABP News
Upcoming Electric Scooter In India: यहां हम अगले साल आने वाले 10 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स के बारे में बता रहे हैं. एक तो 3 सेकंड में 0 से 100 की स्पीड तक पहुंच जाती है.
Upcoming Electric Bike In India: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंडस्ट्री बूम कर रही है, और 2022 में टू-व्हीलर ईवी सेगमेंट के लिए बहुत कुछ नया होने वाला है. कई इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) ब्रांड और यहां तक कि हीरो मोटोकॉर्प और सुजुकी इंडिया जैसे भी, 2022 में कई नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों (Electric Bikes) को लॉन्च करने वाले हैं, उनमें से कुछ स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक हैं. 2022 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंडस्ट्री के लिए अधिक परफॉरमेंस, बढ़ी हुई रेंज, साथ ही बेहतर फीचर्स और टेक्नोलॉजी की चर्चा होगी. यहां कुछ आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों पर एक नजर डालते हैं.
Ultraviolette F77अल्ट्रावियोलेट F77 टेस्टिंग के फाइनल राउंड में है और प्रॉडक्शन 2022 की पहली छमाही में शुरू होगा. F77 एक 'भारत में निर्मित' इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है. जो 0- 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड केवल 2.9 सेकंड में पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 140 किमी प्रति घंटे का दावा किया जा रहा है. इसकी रेंज 150 किमी तक मिल सकती है. F77 रिमोट डायग्नोस्टिक्स, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, मल्टीपल राइड मोड, बाइक ट्रैकिंग, राइड डायग्नोस्टिक्स और कई अन्य फीचर्स के साथ एक स्मार्ट और कनेक्टेड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है.