
Electric Bike: सिर्फ 115 रुपये में 500KM दौड़ सकती है ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जानें और क्या है खास
ABP News
Joy e-Bike Monster: कंपनी का दावा है 1 किलोमीटर में इसका खर्च सिर्फ 23 पैसे आता है. यह सिंगल चार्ज पर 95 km की रेंज ऑफर करती है.
Joy e-Bike Monster Price and Per Km Cost: देश भर के लोग पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों से परेशान है. ऐसे में बीते कुछ दिनों के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. लोग बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर जा रहे हैं. अगर आप भी इस तरह की सोच रखते हैं कि आपके लिए पेट्रोल वाहनों के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहन ज्यादा किफायती होंगे, तो यह एकदम सही सोच है. यह एक फायदे का सौदा हो सकता है.
इसीलिए, आज हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मात्र 23 पैसे में 1 किलोमीटर चलती है यानी इसकी प्रति किलोमीटर का खर्च सिर्फ 23 पैसे है. यह कॉस्ट किसी भी पेट्रोल वाली मोटरसाइकिल से काफी कम है. इसके इस्तेमाल से आप पेट्रोल पर खर्च होने वाले पैसे की बचत कर सकते हैं. कंपनी का दावा है 1 किलोमीटर में इसका खर्च सिर्फ 23 पैसे आता है. यह सिंगल चार्ज पर 95KM की रेंज ऑफर करती है.