
Elections 2022: प्रधानमंत्री मोदी आज देशभर के BJP कार्यकर्ताओं से करेंगे बात, नमो ऐप के माध्यम से जुड़ेंगे
ABP News
PM Modi NaMo App: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. यूपी में जहां सात चरण, मणिपुर में दो चरण और उत्तराखंड, गोवा व पंजाब में एक चरण में मतदान होगा.
PM Modi Interact with BJP Workers: उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों का प्रचार अभियान जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज देशभर के BJP कार्यकर्ताओं से संवाद करने जा रहे हैं. ये संवाद नमो एप के माध्यम से सुबह 11 बजे होगा.
BJP ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जनवरी को सुबह 11 बजे देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नमो एप (ऑडियो) पर संवाद करेंगे.” बीजेपी ने मिस्ड कॉल के जरिए अपने कार्यकर्ताओं से नमो एप डाउनलोड करने की अपील करते हुए आगे अपने ट्वीट में कहा, "एप डाउनलोड करने के लिए 18002090920 पर मिस्ड कॉल दें.”