Elections 2022: गोवा में बोलीं ममता बनर्जी- मैं धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखती हूं, मैं एकता में विश्वास करती हूं
ABP News
Elections 2022: ममता बनर्जी गोवा की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन तीन प्रतिष्ठित मंदिरों के दर्शन करेंगी. वह मछुआरों और सिविल सोसाईटी के सदस्यों के साथ बातचीत करने वाली हैं.
Mamata Banerjee in Goa: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल दौरे के बाद तीन दिनों के लिए गोवा यात्रा पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन ममता ने गोवा की राजधानी पणजी में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. यहां पार्टी नेताओं से उन्होंने कहा, 'मैं धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखती हूं, मैं एकता में विश्वास करती हूं, मेरा मानना है कि भारत हमारी मातृभूमि है. अगर बंगाल मेरी मातृभूमि है, तो गोवा भी मेरी मातृभूमि है.
ममता बनर्जी ने कहा, "मैं बिल्कुल तुम्हारी बहन की तरह हूं, मैं यहां तुम्हारी सत्ता हथियाने नहीं आयी हूं. यह मेरे दिल को छू जाता है अगर हम मुसीबत के समय लोगों की मदद कर सकें. आप अपना काम करेंगे, हम इस प्रक्रिया में आपकी मदद करेंगे. बंगाल बहुत मजबूत राज्य है. हम चाहते हैं कि गोवा भी भविष्य में एक मजबूत राज्य बने. हम गोवा में एक नई सुबह देखना चाहते हैं. कुछ लोग पूछ रहे हैं कि ममता जी बंगाल में हैं, गोवा में कैसे काम करेंगी? क्यों नहीं? मैं भारतीय हूं, मैं कहीं भी जा सकता हूं. आप कहीं भी जा सकते हैं."