Election Result 2022: यूपी-उत्तराखंड में बीजेपी ने लहराया परचम, पंजाब में खूब चली झाड़ू, जानिए पांचों राज्यों का रिजल्ट
ABP News
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत दर्ज किया है, जबकि आप ने पंजाब में झाड़ू ने तमाम दलों पर झाड़ू फेर दी है. वहीं गोवा में बीजेपी बहुमत के आंकड़े से महज 1 सीट दूर रह गई है.
Assembly Election Result 2022: पांच राज्यो में विधानसभा चुनावों की गिनती अभी भी जारी है, हालांकि सियासी तस्वीर साफ हो चुकी है, लेकिन अभी सभी राज्यों में पूरे आंकड़े सामने नहीं आए हैं. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत दर्ज किया है, जबकि आप ने पंजाब में झाड़ू ने तमाम दलों पर झाड़ू फेर दी है. वहीं गोवा में बीजेपी बहुमत के आंकड़े से महज 1 सीट दूर रह गई है. इसके अलावा मणिपुर में भी बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है.
रात दस बजे तक चुनाव आयोग के घोषित किए गए आंकड़ों के मुताबिक गोवा में सभी सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं. 40 विधानसभा वाली गोव विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की है, हालांकि पार्टी बहुमत के आंकड़े से महज 1 सीट की दूरी पर है. कांग्रेस गोवा में 11 सीटें ही हासिल कर सकी है. इसके अलावा तटीय राज्य के चुनावों में उतरी आम आदमी पार्टी को गोवा में 2 सीटों पर जीत मिली है. वहीं गोवा फॉरवर्ड पार्टी को 1 सीट मिली है. वहीं 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी राज्य में जीत दर्ज की है. महाराष्ट्र गोमांतक को 2 सीटें जबकि रिवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी को 1 सीट पर जीत मिली है.