
Election Live: CM योगी बोले- पेशेवर माफिया चुनाव की घोषणा के बाद बिल से बाहर आकर धमकीबाज बन गए
ABP News
देश में राजनीति से जुड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ लाइव ब्लॉग में बने रहिए. पांच राज्यों के चुनाव से जुड़ी हर अपडेट...
Vidhan Sabha Chunav Live Update: देश के पांच राज्यों में चुनावी माहौल है. उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. यहां नतीजों का इंतजार है. वहीं उत्तर प्रदेश में तीन चरणों का चुनाव हो चुका है. 23 फरवरी को चौथे चरण का चुनाव होगा, लेकिन अभी 172 सीटों पर चुनाव बाकी है. इसके अलावा मणिपुर में भी चुनाव होना है. इसके मद्देनजर तमाम राजनीतिक पार्टियां अभी चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं.
आज बहराइच में पीएम मोदी की जनसभापीएम नरेंद्र मोदी आज यूपी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी दोपहर 3.35 बजे यूपी के बहराइच में पयागपुर के शिवदहा मोड़ स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रतापगढ़ और प्रयागराज में चुनावी सभाएं करेंगे. प्रयागराज में वह रोड शो भी करेंगे.