Election 2022: दिल्ली में बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक, चुनावी राज्यों में उम्मीदवारों के नामों पर होगा मंथन
ABP News
UP Election: इस बैठक में प्रदेश से आए उम्मीदवारों के पैनल पर चर्चा होगी और उनके नामों पर अनौपचारिक सहमति बना ली जाएगी. इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति में उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी.
UP Election 2022: दिल्ली में आज बीजेपी यूपी कोर ग्रुप की बड़ी बैठक होगी. इस बैठक में पहले, दूसरे और तीसरे चरण के प्रत्याशियों के नामों पर मंथन होगा और विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव और सुनील बंसल भी शामिल हो सकते हैं.
इसके साथ ही दिल्ली में आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए अलग-अलग राज्यों के कोर ग्रुप की बैठकों का दौर आज से शुरू हो जाएगा. इन बैठकों में प्रदेश से आए उम्मीदवारों के पैनल पर चर्चा होगी और उम्मीदवारों पर अनौपचारिक सहमति बना ली जाएगी. इसके बाद बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति में उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी.