![Election 2022: डिप्टी CM केशव मौर्य बोले- मैं उन्हें अखिलेश यादव नहीं कहता बल्कि अखिलेश अली जिन्ना कहता हूं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/04/0d1fcb2fa9912ad3227b05fd69139a00_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Election 2022: डिप्टी CM केशव मौर्य बोले- मैं उन्हें अखिलेश यादव नहीं कहता बल्कि अखिलेश अली जिन्ना कहता हूं
ABP News
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अंबेडकरनगर में अखिलेश यादव को 'अखिलेश अली जिन्ना' कहा.
Uttar Pradesh Election 2022: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोला है. उन्होंने अंबेडकरनगर में अखिलेश यादव को 'अखिलेश अली जिन्ना' कहा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पिछड़ों के नाम पर राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं ये अवसरवाद है.
अंबेडकनगर में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "मैं उन्हें अखिलेश यादव कह कर नहीं बुलाता बल्कि अखिलेश अली जिन्ना कहता हूं. वो पिछड़ों के नाम पर राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं, ये अवसरवाद है. अगर वो पिछड़ों की इज्ज़त करते तो फिर एसपी को 2012-17 के लिए बहुमत मिलता" केशव प्रसाद मौर्या ने इस दौरान कहा कि मुझे लगता है कि बैकवर्ड 2014 के बाद भी इनके साथ नहीं गए और वो 2022 के बाद भी इनके साथ नहीं जाएंगे.