
Ekadashi July 2021 Dates: योगिनी एकादशी और देवशयनी एकादशी कब है? जानें डेट, शुभ मुहूर्त और महत्व
ABP News
आषाढ़ मास(Ashad 2021) में कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi 2021) और शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi 2021) कहा जाता है. ये एकादशी कब हैं? आइए जानते हैं.
Ashad 2021: आषाढ़ मास की एकादशी का विशेष धार्मिक महत्व है. आषाढ़ मास में दो एकादशी की तिथियां है. इन तिथियों को अलग अलग नामों से जाना जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार एक मास में दो एकादशी तिथि पड़ती हैं. एक मास में दो पक्ष होते हैं, कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष. हर पक्ष की एक एकादशी तिथि होती हैं. आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 05 जुलाई 2021, सोमवार को पड़ रही है. इस एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. योगिनी एकादशी का महत्वमान्यता है कि योगिनी एकादशी का व्रत गंभीर रोगों से बचाता है. इस व्रत को विधि पूर्वक पूर्ण करना चाहिए. योगिनी एकादशी का व्रत चर्म रोग, कुष्ठ रोग आदि से बचाता है. इसके साथ ही सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है. योगिनी एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन पूजा के दौरान पीले रंग का प्रयोग करना शुभ माना गया है. भगवान विष्णु को पीला रंग प्रिय है.More Related News