
Eiffel Tower: एफिल टॉवर की ऊंचाई 6 मीटर बढ़ी, अब 330 मीटर है हाईट
ABP News
Eiffel Tower: एफिल टॉवर पर एक नया डिजिटल रेडियो एंटीना लगाया गया है, जिसके चलते टॉवर की ऊंचाई बढ़ी है.
Eiffel Tower: पेरिस के एफिल टॉवर की ऊंचाई 6 मीटर (19.69 फीट) बढ़ गई है. दरअसल, एफिल टॉवर पर एक नया डिजिटल रेडियो एंटीना लगाया गया है, जिसके चलते टॉवर की ऊंचाई बढ़ी है. 19वीं शताब्दी के अंत में गुस्ताव एफिल द्वारा निर्मित इस टॉवर की ऊंचाई DAB+ (डिजिटल ऑडियो) एंटीना लगने के बाद अब 330 मीटर हो गई है. इस एंटीना को एफिल टॉवर की चोटी पर एक हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर ले जाया गया.
एफिल टॉवर के निर्माण के दौरान टॉवर ने अमेरिका की सभी स्मारकों को पीछे छोड़ दिया था और यह दुनिया में मानव द्वारा निर्मित सबसे ऊंचा स्ट्रक्चर बन गया था. एफिल टॉवर चार दशकों तक सबसे ऊंचा मानव निर्मित स्मारक रहा. इसके बाद फिर 1929 में न्यूयॉर्क सिटी की क्रिसलर बिल्डिंग ने इससे ऊंची बनाई गई.