
Eid-Ul-Fitr Moon Sighting: भारत में कब मनाई जाएगी ईद, जानिये इन शहरों में कब दिख सकता है चांद
ABP News
इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से हर साल रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है. इसे मीठी ईद भी कहते हैं.
नई दिल्लीः ईद का त्योहार आने वाला है. इस ईद को ईद-उल-फितर के नाम से भी जाना जाता है. वहीं कुछ लोग इस त्योहार को मीठी ईद के नाम से भी जानते हैं. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक रमजान के पवित्र महीने का अंत और 1442 हिजरी के 10वें महीने की शुरुआत होगी. विश्व भर के मुसलमान ईद के त्योहार के दिन सुबह मस्जिदों में विशेष इबादत करते हैं. इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक रमजान का महीना चंद्र कैलेंडर का सबसे पवित्र माह माना जाता है. भारत के अलग-अलग शहरों में चांद दिखने का समय (May 12, Source: Timeanddate.com)More Related News