![Eid-Ul-Fitr 2021 Wishes: ईद के मौके पर बिना गले मिले या हाथ मिलाए इस तरह दें त्योहार की शुभकामनाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/12/21f64886cee55693f2360bb04d81196d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Eid-Ul-Fitr 2021 Wishes: ईद के मौके पर बिना गले मिले या हाथ मिलाए इस तरह दें त्योहार की शुभकामनाएं
ABP News
Eid-Ul-Fitr 2021: सऊदी अरब ने मंगलवार को कहा कि ईद का चांद नजर नहीं आया यानी त्योहार बुधवार के बजाए गुरुवार को मनाया जाएगा. गौरतलब है कि रमजान के अंत में नया चांद दिखाई देने पर ईद का एलान किया जाता है. भारत में अक्सर सऊदी अरब के एक दिन बाद त्योहार का एलान होता है, लेकिन ये जरूरी नहीं है. ऐसी स्थिति में भारत में अगर आज चांद देखा गया तो कल ईद मनाई जाएगी और अगर आज चांद नहीं नजर आया तो परसों तय है.
Eid-Ul-Fitr 2021: ईद का त्योहार कल या परसों मनाया जाना तय है, हालांकि सटीक तारीख का एलान चांद दिखाई देने पर होगा. ये त्योहार रमजान के पवित्र महीने का अंत है. दुनिया भर के मुसलमान इस त्योहार को बड़े जोश और उत्साह से मनाते हैं. लेकिन पिछले साल की तरह इस साल भी त्योहार की खुशियों पर कोरोना का साया पड़ा है. देश में बढ़ते कोरोना के मामलों की वजह से इस साल न तो ईदगाह में नमाज अदा होगी और न ही मस्जिदों में जमावड़ा. प्रार्थना स्थलों में सोशल डिस्टेंसिंग और सरकारी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए नमाज अदा करने का आह्वान किया गया है. ईद के मौके पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी गले मिलने, हाथ मिलाने से बचने की अपील की है. मुस्लिमों को नसीहत देते हुए कहा गया है कि सादगी से त्योहार मनाएं और पहले की तरह एक दूसरे को बधाई देने से बचें. इसलिए, अगर आप त्योहार की खुशियों में शामिल होना चाहते हैं, तो कुछ टिप्स सुझाए जा रहे हैं. आप मशहूर कोट्स, संदेश, मैसेज, दिलचस्प तस्वीर के जरिए परिजनों, दोस्तों को बधाई दे सकते हैं.More Related News