
Eid Ul-Fitr 2021: कोरोना वायरस के दौरान कैसे घर पर मना सकते हैं ईद, जानें- ये जरूरी बातें
NDTV India
यहां जानें कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच आप घर पर ईद-उल-फितर 2020 का आनंद कैसे ले सकते हैं.
Eid Ul-Fitr 2021: आज देशभर में ईद (Eid 2021) का त्योहार मनाया जा रहा है. ईद मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार है. जिसे ईद-उल फितर भी कहते हैं. ईद का त्योहार रमजान के महीने में (29 या 30) रोजे रखने के बाद मनाया जाता है. मुस्लिम समुदाय के लोग ईद के त्योहार का जश्न पूरे 3 दिनों तक मनाते हैं.More Related News