
Eid-ul-Adha 2021: आज पाकिस्तान सहित कई देशों में मनाया जा रहा ईद का त्योहार, भारत में कल है बकरीद
ABP News
आज पाकिस्तान, सऊदी अरब समेत कई देशों में बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. वहीं, भारत में यह त्योहार कल (21 जुलाई) को मनाया जाएगा. इस त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है.
आज पाकिस्तान, सऊदी अरब समेत कई देशों में बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. वहीं, भारत में यह त्योहार कल (21 जुलाई) को मनाया जाएगा. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, यह त्योहार 12वें महीने की 10 तारीख को मनाया जाता है. बकरीद का त्योहार रमजान का महीने खत्म होने के 70 दिन के बाद मनाया जाता है. इस दिन इस्लाम धर्म के मानने वाले नमाज पढ़ने के बाद जानवर की कुर्बानी देते हैं. इस त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. त्योहार के मौके पर इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग सुबह नमाज अदा करते हैं, इसके बाद आपस में गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई देते हैं. इसके बाद जानवर की कुर्बानी देने की प्रथा हैं. कुर्बानी देने के बाद बकरे के गोश्त को तीन हिस्सों में बांटा जाता है. एक हिस्सा गरीबों में, दूसरा हिस्सा दोस्त और रिश्तेदारों में और तीसरा हिस्सा अपने पास रखा जाता है. कई लोग इस दिन दान पुण्य करते हैं.More Related News