![Eid 2022: सरहद पर दिखी दोस्ती, ईद के मौके पर पाकिस्तान भारत और बांग्लादेश ने एक-दूसरे को दीं मिठाइयां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/5e73158be4e3500103c0666ed73495a2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Eid 2022: सरहद पर दिखी दोस्ती, ईद के मौके पर पाकिस्तान भारत और बांग्लादेश ने एक-दूसरे को दीं मिठाइयां
ABP News
Eid 2022: ईद के मौके पर भारत और पाकिस्तान के सैनिकों ने बॉर्डर पर मिठाइयों का आदान प्रदान किया. पिछले एक साल से सीमा पर चल युद्धविराम समझौते के चलते दोनों देशों की सेनाओं के बीच शांति चल रही है.
ईद के मौके पर भारत और पाकिस्तान के सैनिकों ने बॉर्डर पर मिठाइयों का आदान प्रदान किया. पिछले एक साल से सीमा पर चल युद्धविराम समझौते के चलते दोनों देशों की सेनाओं के बीच शांति चल रही है. यही वजह है कि मीठी ईद के मौके पर पंजाब से लेकर जम्मू सेक्टर तक लगभग सभी बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) पर दोनों देशों के सैनिकों और कमांडर्स के बीच मिठाई का आदान प्रदान हुआ.
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ के मुताबिक, ईद के मौके पर पंजाब के अमृतसर सेक्टर के चर्चित अटारी-वाघा बॉर्डर चेक पोस्ट पर पाकिस्तान के सीमा सुरक्षा बल, पाक-रेंजर्स की तरफ से लेफ्टिनेंट कर्नल आमिर की तरफ से बीएसएफ की 144वीं बटालियन के कमांडेंट, जसवीर सिंह को पांच मिठाई के पैकेट दिए गए.