EID 2022: आज नहीं दिखाई दिया चांद, अब इस तारीख को मनाई जाएगी ईद
ABP News
EID 2022: पिछले 2 सालों से ईद के त्योहार की रौनक कोरोना महामारी की वजह से गायब हो गई थी. इस साल कोरोना के मामले कम हैं और पाबंदियां भी पिछले 2 सालों की तुलना में कम हैं.
EID 2022: रमजान के पाक महीने के 29वें दिन चांद नहीं दिखाई दिया. लखनऊ के मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष ने पत्र जारी कर कहा, आज शव्वाल का चांद नहीं दिखा है, इस हिसाब से कल 30वां रोजा होगा और पूरे देश में 3 मई को ईद मनाई जाएगी. लखनऊ के ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज 3 मई की सुबह 10 बजे होगी. पिछले 2 सालों से ईद के त्योहार की रौनक कोरोना महामारी की वजह से गायब हो गई थी. इस साल कोरोना के मामले कम हैं और पाबंदियां भी पिछले 2 सालों की तुलना में कम हैं इस वजह से ईद की तैयारियां बाजारों में दिखाईं दे रहीं हैं.
मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के सदर, काज़ी-ए-शहार मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह लखनऊ ने इस बात का ऐलान किया है कि रविवार को 29वें रोजे के दिन शव्वाल का चांद नहीं हुआ है. कल 30वां रोजा होगा और 3 मई को ईद मनाई जाएगी.बाजारों में ईद के त्योहार से पहले खूब चहल-पहल है