![Eid 2021 Date: कल है ईद-उल-फितर, यहां जानें चांद देखने का महत्व](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/12/4f16ace745c492fe708ce39b5c285982_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Eid 2021 Date: कल है ईद-उल-फितर, यहां जानें चांद देखने का महत्व
ABP News
Eid-Ul-Fitr 2021: ईद-उल-फितर मुस्लिम धर्म का प्रमुख त्यौहार है. ईद का त्यौहार रमजान के पाक महीने के खत्म होने के बाद जब चांद दिखाई देता है तो उसके अगले दिन मनाया जाता है. ईद-उल-फितर का त्यौहार 14 मई शुक्रवार को मनाया जाएगा. आइये जानें चांद देखने का महत्त्व?
Eid-Ul-Fitr 2021 Date Time: इस समय रमजान का पाक महीना चल रहा है. जिस दिन रमजान का पाक महीना खत्म होता है उसके अगले दिन अर्थात रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जाता है. इसे मीठी ईद भी कहते हैं. इस्लामिक परम्पराओं के मुताबिक़ ईद-उल-फितर की शुरुआत जंग-ए-बद्र के बाद हुई थी. इस जंग में पैगंबर मुहम्मद साहब के नेतृत्व में मुसलमानों की जीत हुई थी. इसी जीत की ख़ुशी को जाहिर करने के लिए ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जाता है. ईद-उल-फितर की निश्चित तिथिMore Related News