
EeVe सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 1.40 लाख
NDTV India
EeVe सोल एक अच्छी तरह से बना इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो लगभग हर उस सुविधा के साथ पेश किया जा रहा है जो हमें आधुनिक समय के इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिलती है.
EeVe इंडिया ने भारत में अपना फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. EeVe सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹1.40 लाख (एक्स-शोरुम) रखी गई है. यह एक अच्छी तरह से बना इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो लगभग हर उस सुविधा के साथ पेश किया जा रहा है जो हमें आधुनिक समय के इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिलती है. इसमें IOT फ़ंक्शंस, एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम, GPS नेविगेशन, USB पोर्ट, कीलेस एक्सपीरियंस, रिवर्स मोड, सेंट्रल ब्रेकिंग सिस्टम, जियो-टैगिंग और जियो-फेंसिंग शामिल हैं. EeVe सोल सीट के नीचे दो लिथियम फेरस फॉस्फेट (एलएफपी) बैटरी पैक के साथ आता है और कंपनी 120 किमी तक की रेंज का दावा करती है.
More Related News