
Edible Oil Price: खाने के तेल की कीमतों में आई गिरावट, सरसों और सोयाबीन का तेल हुआ सस्ता, मूंगफली तेल की कीमतों में तेजी
ABP News
Edible Oil Price: विदेशी बाजारों में गिरावट के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सरसों तेल, सीपीओ एवं पामोलीन तेल, सोयाबीन डीगम तेल में गिरावट आई.
Edible Oil Price: विदेशी बाजारों में गिरावट के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सरसों तेल, सीपीओ एवं पामोलीन तेल, सोयाबीन डीगम तेल में गिरावट आई जबकि मांग बढ़ने के कारण मूंगफली तेल-तिलहन के भाव में तेजी देखने को मिली है. वहीं, अन्य तेल-तिलहनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
मूंगफली तेल की कीमतों में आई तेजीबाजार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज और शिकॉगो एक्सचेंज में गिरावट का रुख होने से स्थानीय तेल-तिलहन की कीमतें प्रभावित हुई हैं. वहीं, रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के कारण आपूर्ति प्रभावित होने से सूरजमुखी तेल की किल्लत पैदा हुई जिसकी पूर्ति मूंगफली से की जा रही है. अन्य तेलों के मुकाबले मूंगफली तेल जो पहले 25-30 रुपये प्रति किलो महंगा हुआ करता था, वह बाकी तेलों से फिलहाल सस्ता चल रहा है. मूंगफली तेल की मांग इस समय काफी तेज है.