Edible Oil Price: केंद्र सरकार का दावा- खाद्य तेलों के दाम में आई गिरावट, 7 से 20 रुपये तक घटी कीमतें
ABP News
Edible Oil Price: खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडे ने बताया है कि कई जगहों पर 20, 18, 10 और 7 रुपये तक की गिरावट आई है.
Edible Oil Price: खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडे ने कहा है कि खाद्य तेलों की कीमतों में काफी गिरावट आई है. उन्होंने शुक्रवार को बताया कि कई जगहों पर 20, 18, 10 और 7 रुपये तक की गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि ताड़ का तेल, मूंगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी और सभी प्रमुख तेलों की कीमतों में कमी देखी गई है.
इसके साथ ही सुंधाशु पांडे ने इस बात की भी जानकारी दी कि देश में केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही मुफ्त राशन की योजना को आगे बढ़ाने का अब कोई प्रस्ताव नहीं है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योगना को 30 नवंबर से आगे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. सुधाशु पांडे ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है, इसीलिए मुफ्त राशन देने की योजना को आगे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है.