
Edible Oil: आम जनता को राहत! सस्ता हो गया खाने का तेल, सोयाबीन-मूंगफली समेत सभी के गिरे भाव, चेक करें Latest Rates
ABP News
Edible oil Price Today: शनिवार को बिनौला और मूंगफली के भाव में गिरावट आने की वजह से तेल की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा सोयाबीन और पाम तेल समेत कई खाद्य तेल सस्ते हो गए हैं.
Edible oil Price Down: देश में खाद्य तेल की कीमतों में राहत मिली है. शनिवार को बिनौला और मूंगफली के भाव में गिरावट आने की वजह से तेल की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा सोयाबीन और पाम तेल समेत कई खाद्य तेल सस्ते हो गए हैं. इसके अलावा सोयाबीन दाना और लूज की कीमतों में भी सुधार देखने को मिला है.
सोयाबीन का तेल हुआ सस्ता बाजार सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन के किसान नीचे भाव में अपनी फसल बेचने से बच रहे हैं, जिससे सोयाबीन दाना एवं लूज के भाव में गिरावट आई है. वहीं, डीओसी की स्थानीय मांग होने से भी सोयाबीन तिलहन में सुधार मिला है. उन्होंने कहा कि पामोलीन के मुकाबले सोयाबीन और बिनौला जैसे हल्के तेलों के सस्ता होने से पामोलीन की मांग प्रभावित हुई है. इस वजह से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतें नरमी के साथ बंद हुईं. उन्होंने कहा कि हल्के तेलों के मुकाबले सीपीओ और पामोलीन का आयात करना महंगा सौदा बैठता है.