ED Raids: कुंभ मेले के दौरान फर्जी कोविड-19 टेस्ट पर प्रवर्तन निदेशालय की दिल्ली से देहरादून तक छापेमारी
ABP News
ED Raids: यही नहीं फर्जीवाड़े की पराकाष्ठा वहां तक पहुंचाई गई कि जो शख्स अपने घर से कुंभ मेला गया ही नहीं था उसका कोविड टेस्ट भी कुंभ मेले में दिखाया गया.
ED Raids: हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान फर्जी कोविड-19 रिपोर्ट बनाकर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने आज देहरादून हरिद्वार दिल्ली नोएडा और हिसार में अनेक प्राइवेट लैब और उनके निदेशकों के ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान लगभग 31 लाख रुपए की नगदी भी बरामद हुई है. छापेमारी अभी भी जारी है. यूपी के एक आला अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी नोवश पैथ लैब... डीएनए लैब... मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज ...डॉ लाल चंदानी लैब्स प्राइवेट लिमिटेड और नलवा लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड पर हुई. साथ ही छापेमारी उनके निदेशकों के ठिकानों पर भी हुई. अधिकारी के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ईडी ने यह मुकदमा उत्तराखंड पुलिस द्वारा इस बारे में दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर दर्ज किया था. ईडी को इस मामले में अब तक हुई जांच के आधार पर पता चला है कि उपरोक्त लैबों को उत्तराखंड सरकार द्वारा कुंभ मेला 2021 के दौरान कोविड-19 के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट और आरटी-पीसीआर टेस्ट करने का ठेका दिया गया था.More Related News