
ED ने Avantha ग्रुप के प्रमोटर गौतम थापर को मनी लॉन्ड्रिंग केस में किया गिरफ्तार, आज अदालत में हो सकती है पेशी
ABP News
ED ने avantha ग्रुप के प्रमोटर व्यवसायी गौतम थापर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. थापर को प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट (PMLA) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने avantha ग्रुप के प्रमोटर व्यवसायी गौतम थापर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. थापर के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी के कई मामलों में जांच की जा रही है. जून में सीबीआई ने गौतम थापर और उनकी कंपनी पर कई बैंकों से 2434 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था. जिसके बाद इस मामले में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया गया था. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने आज इस बात की जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि 60 वर्षीय गौतम थापर को प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट (PMLA) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली और मुंबई में उनसे संबंधित कारोबारों के सिलसिले में छापेमारी की कार्रवाई के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है.More Related News