![ED के बदले सीडी की बात कहने वाले एकनाथ खडसे की मुसीबत बढ़ी, दामाद भी हुए अरेस्ट](https://c.ndtvimg.com/2021-01/vnjfnn5g_eknath-khadse-outside-ed-officejan-15pti_625x300_15_January_21.jpg)
ED के बदले सीडी की बात कहने वाले एकनाथ खडसे की मुसीबत बढ़ी, दामाद भी हुए अरेस्ट
NDTV India
ऐसा माना जा रहा था कि एकनाथ खडसे किसी बड़े बीजेपी नेता के खिलाफ खुलासा कर सकते हैं, लेकिन प्रेस कांफ्रेंस रद्द होने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि पहले ईडी या सीडी ?
बीजेपी से एनसीपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे की आज मुसीबत बढ़ सकती है. पुणे के भोसरी जमीन घोटाले में ईडी ने एकनाथ खडसे को आज 11 बजे तक हाजिर रहने को कहा है. बुधवार को ईडी से समन मिलने के बाद एनसीपी ने ट्वीट कर बताया था कि एकनाथ खडसे ईडी में जाने से पहले सुबह 10 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे, लेकिन फिर रात में ही तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए प्रेस कांफ्रेंस रद्द होने का ट्वीट आया.गौरतलब है कि एनसीपी ज्वॉइन करते समय एकनाथ खडसे ने बीजेपी नेताओं के लिए कहा था कि तुम ईडी लगाओगे तो मैं सीडी लगाऊंगा. ऐसा माना जा रहा था कि एकनाथ खडसे किसी बड़े बीजेपी नेता के खिलाफ खुलासा कर सकते हैं, लेकिन प्रेस कांफ्रेंस रद्द होने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि पहले ईडी या सीडी ? अभी कल ही इसी मामले में ईडी ने खडसे के दामाद को गिरफ्तार किया है.More Related News