Economy AC-3 Coach: अब आएगा मजा! इकोनॉमी किराए में करिए AC कोच से सफर, 9 सितंबर से चलेगी पहली ट्रेन
Zee News
Economy AC-3 Coach: इंतजार खत्म हुआ, अब इकोनॉमी AC-3 कोच रेल यात्रियों के लिए तैयार हो चुका है, 9 सितंबर से ये पटरियों पर दौड़ने लगेगी. ये कोच मॉडर्न सुविधाओं से लैस है.
नई दिल्ली: Economy AC-3 Coach: अब रेलवे यात्रियों को इकोनॉमी क्लास के किराए में AC-3 कोच के सफर का मजा मिलेगा. भारतीय रेलवे ने ऐसी ट्रेन की शुरुआत कर दी है. भारतीय रेलवे के पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर अमित मालवीय के मुताबिक भारतीय रेलवे ने इकोनॉमी क्लास में थ्री टियर एयर कंडीशंड कंपार्टमेंट की शुरुआत की है. यानी जो यात्री अबतक लंबी दूरी की ट्रेनों में स्लीपर क्लास में सफर करते थे, उन्हें अब AC-3 में सफर करने का मौका मिल सकेगा. इन ट्रेनों का किराया मौजूदा ट्रेनों के AC-3 टिकट से 8 परसेंट कम होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 300 किलोमीटर की दूर तक के सफर का बेस किराया 40 रुपये हो सकता है, जो कि दूरी के हिसाब से सबसे कम है. 491-500 किलोमीटर की दूरी के लिए बेस किराया 651 रुपये, 741 से किलोमीटर की दूरी के लिए बेस किराया 908 रुपये, 991 से 1000 किलोमीटर के लिए बेस किराया 1102 रुपये रखा गया है. जबकि 4951 से 5000 किलोमीटर तक की दूरी का बेस किराया 3,065 रुपये होने की उम्मीद है.More Related News