Economy में सुधार का दिख रहा असर, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा टैक्स कलेक्शन, CBDT ने दी जानकारी
ABP News
Tax Collection: सरकार के आयकर विभाग (Income Tax Department) में सुधार और घरेलू अर्थव्यवस्था को 'मजबूत' करने के निणर्यों से रिकॉर्ड प्रत्यक्ष कर संग्रह हुआ है.
Income Tax Department: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के चेयरमैन जेबी मोहपात्रा ने कहा कि सरकार के आयकर विभाग (Income Tax Department) में सुधार और घरेलू अर्थव्यवस्था को 'मजबूत' करने के निणर्यों से रिकॉर्ड प्रत्यक्ष कर संग्रह हुआ है. उन्होंने कोविड-19 से प्रभावित अर्थव्यवस्था संबंधित आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि कंपनियों ने (करों का भुगतान करने के लिहाज से) चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया.
इंटरव्यू में दी जानकारीमोहपात्रा ने पीटीआई-भाषा के साथ एक इंटरव्यू में कहा, "यह कहना बहुत मुश्किल होगा कि अगले साल स्थिति कैसी होंगी, लेकिन यह कहने के लिए कोई जगह नहीं है कि अच्छा समय केवल चार तिमाहियों तक रहता है." उन्होंने बातचीत के दौरान रिकॉर्ड कर संग्रह के कारणों का भी जिक्र किया.