
Economic Survey: आर्थिक सर्वे में महंगाई पर जताई गई चिंता, सरकार से आयातित महंगाई घटाने को कहा गया
ABP News
Budget 2022: आर्थिक सर्वे में सरकार को आयातित महंगाई को लेकर सतर्क किया गया है. सरकार को कई सामानों पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने के लिए कहा गया है जिससे महंगाई पर काबू पाया जा सके.
Economic Survey: लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए इकोनॉमिक सर्वे को पेश कर दिया है. इस सर्वे में आने वाले वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 8 से 8.5 फीसदी के दर से विकास करने का अनुमान जताया है. वहीं सर्वे में मौजूदा वित्त वर्ष 2021-22 में देश का जीडीपी 9.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. गौतरलब है कि बीते साल इकोनॉमिक सर्वे में 11 फीसदी जीडीपी रहने का अनुमान जताया गया था.
आयातित महंगाई पर चिंतासर्वे में सरकार को आयातित महंगाई को लेकर सतर्क किया गया है. सरकार को कई सामानों पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने के लिए कहा गया है जिससे महंगाई पर काबू पाया जा सके सर्वे के मुताबिक उन्नत और भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं दोनों में मुद्रास्फीति एक वैश्विक मुद्दे के रूप में फिर से प्रकट हुई है. भारत को आयातित मुद्रास्फीति से सावधान रहने की जरूरत है, खासतौर से विशेष रूप से उच्च वैश्विक ऊर्जा कीमतों से.