EC ने किया फ्रीज किया LJP का चुनाव चिन्ह, नए नाम और निशान पर लड़ना होगा इलेक्शन
Zee News
अब मरकज़ी चुनाव आयोग ने दोनों गुटों के बीच चल रहे टकराव में मुदाखिलत करते हुए पार्टी के चुनाव चिह्न 'बंगला' को फ्रीज कर दिया है.
नई दिल्ली: लोक जन शक्ति पार्टी (LJP) में चिराग पासवान (Chirag Paswan) और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) के बीच कब्जे की लड़ाई में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा है. Election Commission of India (ECI) freezes Lok Janshakti Party's symbol amid tussle between factions of Chirag Pawan and Pashupati Kumar Paras
अब मरकज़ी चुनाव आयोग ने दोनों गुटों के बीच चल रहे टकराव में मुदाखिलत करते हुए पार्टी के चुनाव चिह्न 'बंगला' को फ्रीज कर दिया है. इस फैसले के बाद विवाद सुलझने तक कोई भी गुट इस सिंबल को चुनावों में इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. यह चुनाव चिह्न फिलहाल पशुपति पारस या चिराग पासवान किसी गुट को नहीं मिलेगा. दोनों तरफ से इसके लिए दावे किये गए थे.