Easy Visa Education मामले में हाईकोर्ट ने दिए जांच के आदेश
Zee News
यह फैसला एक याचिका के जवाब में आया है, जिसमें लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन में पंजीकृत एफआईआर नंबर 726/2021 को रद्द करने की मांग की गई थी.
नई दिल्लीः हाईकोर्ट ने Easy Visa Education अमित कक्कड़ और शिवांग शर्मा पर लगे आरोपों की जांच के लिए आगे की जांच के आदेश दिए हैं. यह फैसला एक याचिका के जवाब में आया है, जिसमें लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन में पंजीकृत एफआईआर नंबर 726/2021 को रद्द करने की मांग की गई थी.
More Related News