
Eastern Railways ने रद्द की यें 16 ट्रेन, चेक करें डिटेल लिस्ट
The Quint
Indian Railways: भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. ईस्टर्न रेलवे ने 16 ट्रेनों को कैंसिल किया है. Indian Railways has canceled many trains. Eastern Railway has canceled 16 trains.
Indian Railways: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलें और ट्रेनों में कम होती यात्रियों की संख्या के चलते भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railways) ने 16 ट्रेनों को कैंसिल किया है.ईस्टर्न रेलवे ने जो 16 ट्रेनें कैंसिल (Train cancel list) की हैं उससे पश्चिम बंगाल और बिहार के यात्रियों को असुविधा होगी. ऐसे में आप बाहर जाने से पहले एक बार लिस्ट जरूर चेक कर लें.ईस्टर्न रेलवे ने एक ट्वीट जारी कर कहा, आगामी 7 मई से पूर्व रेलवे से चलने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को कैंसिल कर दिया गया है. 7 मई से अगले आदेश तक इन ट्रेनों का परिचालन स्थगित रहेगा. बता दें इसमें कुछ ट्रेनें 4 मई और कुछ ट्रेनें 9 मई तक कैंसिल रहेंगी.पà¥à¤°à¥à¤µ रà¥à¤²à¤µà¥ सॠà¤à¤²à¤¨à¥ वालॠ8 à¤à¥à¤¡à¤¼à¥ à¤à¥à¤°à¥à¤¨à¥à¤ रदà¥à¤¦ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हॠ। pic.twitter.com/Z7QFT8rq7V— Eastern Railway (@EasternRailway) May 4, 2021 Indian Railways: कैंसिल ट्रेनों की लिस्टट्रेन नंबर - 02019 हावड़ा-रांचीट्रेन नंबर - 02020 रांची-हावड़ाट्रेन नंबर - 02339 हावड़ा-धनबादट्रेन नंबर - 02340 धनबाद हावड़ाट्रेन नंबर - 03027 हावड़ा-अजीमगंजट्रेन नंबर - 03028 अजीमगंज-हावड़ाट्रेन नंबर - 03047 हावड़ा-रामपुरहाटट्रेन नंबर - 03048 रामपुरहाट-हावड़ाट्रेन नंबर - 03117 कोलकाता-लालगोलाट्रेन नंबर - 03118 लालगोला-कोलकाताट्रेन नंबर - 03187 सियालदह रामपुरहाटट्रेन नंबर - 03188 रामपुरहाट-सियालदहट्रेन नंबर - 03401 भागलपुरदानपुरट्रेन नंबर - 03402 दानापुर-भागलपुरट्रेन नंबर - 03502 आसनसोल-हल्दियाट्रेन नंबर - 03501 हल्दिया-आसनसोलबता दें, अप्रैल महीने से देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए रेलवे अब तक कई ट्रेनों को रद्द कर चुका हैं.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 06 May 2021, 1:16 PM IST...More Related News