
Earthquake in Nepal: नेपाल के पोखरा में भूकंप के तेज झटके, 5.3 मापी गई तीव्रता
ABP News
भूकंप की तीव्रता को मापने के लिए रिक्टर स्केल का पैमाना इस्तेमाल किया जाता है. इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है. रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है
काठमांडू: नेपाल के पोखरा में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, स्थानीय समयानुसार तड़के करीब 5:42 बजे ये झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र लामजंग जिले के भुलभुले में स्थित था. फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. नेपाल में आए भूखंप के झटके सीमा से सटे बिहार में भी महसूस किए गए हैं. बिहार के सीमावर्ती इलाकों में तेज झटके महसूस किए गए. इससे पहले 28 अप्रैल को काठमांडू घाटी में रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता वाला भूकंप आया था.More Related News