
Earthquake in Dubai: दुबई में भूकंप के झटके, यहीं पर खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल
ABP News
Dubai: भूकंप के झटके दुबई में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के शुरू होने से ठीक पहले महसूस किए गए. खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं.
Earthquake in Dubai: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के कुछ हिस्सों में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. गल्फ न्यूज के मुताबिक, दक्षिणी ईरान में शाम को 6.2 तीव्रता से भूकंप आया था. जिसके आफ्टर शॉक यूएई के दुबई और शारजाह में महसूस किए. उसकी तीव्रता 2.3 थी.
भूकंप के झटके दुबई में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के शुरू होने से ठीक पहले महसूस किए गए. खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों ही टीमों के पास पहली बार ये वर्ल्डकप जीतने का मौका है. फाइनल मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है.
More Related News