Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.8 रही तीव्रता
ABP News
Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में तड़के सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.8 दर्ज की गई.
Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में तड़के सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.8 दर्ज की गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से करीब 33 किमी पश्चिम में था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप सुबह करीब 3 बजकर 47 मिनट पर महसूस की गई. भूकंप के ताजा झटके से अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं सामने आई है.
इससे पहले अफगानिस्तान में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. शनिवार को रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 दर्ज की गई थी. उस वक्त भूकंप के ये झटके सुबह 10.17 बजे महसूस किए गए थे. शनिवार को आए भूकंप का केंद्र फैजाबाद से करीब 145 किमी दूर दर्ज किया गया. हालांकि इस दौरान भी किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई थी.