
Earthquake: दक्षिण हैदराबाद में भूंकप के झटके, बीती रात पूर्वी सिक्कम में भी हिली धरती
ABP News
भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक आंध्र प्रदेश में हैदराबाद के पास 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. वहीं बीती रात पूर्वी सिक्कम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
नई दिल्ली: भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक अब से कुछ देर पहले आंध्र प्रदेश में हैदराबाद के पास 4.0 तीव्रता का भूकंप आया है. एजेंसी द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र हैदराबाद से 156 किमी दक्षिण (एस) में था. भूकंप सुबह 5 बजे IST सतह से 10 किमी की गहराई पर मापा गया. वहीं, बीती रात पूर्वी सिक्किम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूंकप की तीव्रता यहां भी 4.0 मापी गई. जानकारी के मुताबिक, भूकंप बीती रात 8 बजकर 39 मिनट पर आया जिसके झटके महसूस किए गए. खबरों की माने तो लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकले वहीं, किसी प्रकार की जानमाल को नुकसान नहीं पहुंचा है.More Related News