![Earthquake : तेलंगाना के करीमनगर में भूकंप के झटके महसूस किये गये, रिक्टर स्केल पर 4.0 भूकंप की तीव्रता मापी गई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/26/1dc0635f3764a9a4bb3c1713ce7d979a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Earthquake : तेलंगाना के करीमनगर में भूकंप के झटके महसूस किये गये, रिक्टर स्केल पर 4.0 भूकंप की तीव्रता मापी गई
ABP News
तेलगांना ( Telangana) के करीमनगर ( Karimnagar) में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किये गये. रिक्टर स्केल 4.0 इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई है.
Earthquake in Telangana : तेलगांना ( Telangana) के करीमनगर ( Karimnagar) में भूंपक (Earthquake) का झटके महसूस किये गये हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 रही है. National Center for Seismology के मुताबिक दोपहर में 2.03 मिनट पर तेलंगाना के करीमनगर के 45 किलोमीटर उत्तर पूर्व दिशा में ये भूपंक आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक किसी के हताहत होने और संपत्तियों के नुकसान की सूचना नहीं है.
क्या है भूकंप आने की वजह ?
More Related News