Earthquake: तीन घंटे के भीतर तीन राज्यों में भूकंप के झटके, राजस्थान के बीकानेर में सबसे ज्यादा रही तीव्रता
ABP News
भूकंप की तीव्रता का अंदाजा केंद्र (एपीसेंटर) से निकलने वाली ऊर्जा की तरंगों से लगाया जाता है. इन तरंगों से सैंकड़ो किलोमीटर तक कंपन होता है और धरती में दरारें तक पड़ जाती है.
देश में आए दिन लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. बुधवार तड़के देश के तीन राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सबसे ज्यादा तीव्रता राजस्थान के बीकानेर में रही. सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर राजस्थान के बीकानेर में भूकंप आया. यहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई. बीकानेर के साथ ही मेघालय में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. यहां रात करीब 2 बजकर 10 मिनट पर भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 दर्ज की गई. वहीं सुबह 4:57 बजे लद्दाख में स्थित लेह में रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया. राहत की बात ये रही कि अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. इससे पहले रविवार को गुजरात के कच्छ जिले में 3.9 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. दोपहर 12 बजकर 43 मिनट पर 3.9 तीव्रता का भूकंप आया और यह कच्छ जिले से 19 किलोमीटर दूर उत्तर-उत्तर-पूर्वी भाचाऊ में 14.2 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. इसी क्षेत्र में एक दिन पहले शनिवार को भी दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर 1.6 तीव्रता का भूकंप आया था और उसका केंद्र भाचाऊ से 21 किलोमीटर दूर उत्तर-उत्तर-पूर्व में था. राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, कच्छ जिला 'बहुत अधिक जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र' में स्थित है. इस जिले में जनवरी 2001 में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था जिससे काफी तबाही हुई थी.More Related News