![e-Vehicle: केजरीवाल सरकार का प्रदूषण कम करने पर पूरा जोर, दिसंबर तक 10 हजार चार्जिंग स्टेशन शुरू करने की तैयारी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/14/783708-e-car-charge.jpg)
e-Vehicle: केजरीवाल सरकार का प्रदूषण कम करने पर पूरा जोर, दिसंबर तक 10 हजार चार्जिंग स्टेशन शुरू करने की तैयारी
Zee News
पेट्रोल-डीजल की रिकॉर्ड कीमतों (Petrol Diesel Price Hike) ने हर किसी को विकल्प सोचने पर मजबूर कर दिया है. सरकार तो बहुत पहले से लोगों से ई-वाहन लेने की अपील कर रही है. अब केजरीवाल सरकार ने फैसला किया है कि जल्द ही दिल्ली में चार्जिंग स्टेशन (Charging Station) की संख्या बढ़ाई जाएगी जिससे ई वाहन (e- Vehicle) को चार्ज करने में कोई दिक्कत न आए.
दिल्ली: ई-वाहन (e- Vehicle) खरीदने से लोग इसलिए कतराते हैं क्योंकि चार्जिंग स्टेशन (Charging Station) के मुकाबले पेट्रोल पंप की संख्या बहुत ज्यादा है. इसी दिक्कत को केजरीवाल सरकार ने समझ लिया है. दिल्ली के परविहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दावा किया है कि दिसंबर तक 10 हजार से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन दिल्ली में हो जाएंगे. केजरीवाल सरकार की कोशिश है कि दिल्ली में हर तीन किलोमीटर पर कम से कम एक चार्जिंग स्टेशन जरूर हो. इसके लिए सरकार ने उन सार्वजनिक स्थानों पर जहां 100 से ज्यादा वाहन पार्किंग किए जा सकते हैं, वहां 5 फीसदी स्थान चार्जिंग स्टेशन के लिए रिजर्व करने की योजना बनाई है. अभी सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द चार्जिंग स्टेशन स्थापित कराए जाएं जिससे लोगों को दिक्कत न हो. इसी के तहत जून 2021 तक 750 चार्जिंग स्टेशन शुरू करने की योजना है.More Related News