![E-Shram Card: कई वेबसाइट्स बना रही हैं फर्जी ई-श्रम कार्ड, PIB ने ट्वीट कर लोगों को किया आगाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/18/70261e0cfd7a4a269e87d63c9245491c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
E-Shram Card: कई वेबसाइट्स बना रही हैं फर्जी ई-श्रम कार्ड, PIB ने ट्वीट कर लोगों को किया आगाह
ABP News
Fake e-Shram Card: अब तक इस पोर्टल का लाभ उठाकर 23 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करवाया है. इस योजना के लाभ को देखते हुए फ्रॉड करने वाले लोग भी काफी एक्टिव हो गए हैं.
Duplicate e-Shram Card: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) शुरू होने के बाद से देश में श्रमिकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है. लॉकडाउन (Lockdown) के कारण लाखों लोगों की नौकरी छूट गई और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग अपने घरों की तरफ जाने के लिए मजबूर हो गए. ऐसे में सरकार ने इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए कई तरह की योजना की शुरुआत की है जिससे लोगों को आर्थिक मदद मिल सकें. ऐसी ही एक योजना का नाम है ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal). इस पोर्टल के जरिए असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को कई तरह की सुविधाएं मिलती है.
अब तक इस पोर्टल का लाभ उठाकर 23 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करवाया है. इस योजना के लाभ को देखते हुए फ्रॉड (Fake E-Shram Portal) करने वाले लोग भी काफी एक्टिव हो गए हैं. वह फर्जी ई श्रम वेबसाइट के जरिए फर्जी ई-श्रम कार्ड (Fake e-shram Card) बनाकर लोगों के साथ फ्रॉड कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में कई ऐसे में मामले रोशनी में आए हैं. ऐसे में लोगों को इस तरह की फर्जी वेबसाइट से सावधान रहने के लिए PIB ने कहा है. अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए PIB ने बताया, 'ई-श्रम के आधिकारिक पोर्टल की नकल करने वाली फर्जी वेबसाइट्स से सावधान रहें.'