
e-Shram Card: अगर आपको भी आ रही है ई-श्रम कार्ड बनाने में दिक्कत, तो करिए इस ट्रिक का इस्तेमाल
Zee News
e-shram Card: अगर आपको भी ई-श्रम कार्ड बनाने में दिक्कत हो रही है तो हम इसकी ट्रिक बताने जा रहे हैं. इस ट्रिक का इस्तेमाल करके आप आसानी से ई-श्रम कार्ड बना पाएंगे.
नई दिल्ली: e-Shram Card: असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले करोड़ों कामगारों के लिए मोदी सरकार ने ई-श्रम पोर्टल (e-shram Portal) लॉन्च किया. इस पोर्टल पर अब तक 2 करोड़ से अधिक श्रमिक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. ई-श्रम कार्ड बनवाने वालों की इस समय जन सेवा केंद्रों पर भारी भीड़ उमड़ रही है. कार्ड बनावाने वालों की संख्या की वजह से से सर्वर पर भारी लोड के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों को आधार नंबर और कैप्चा कोड डालने के बाद भी Currently experiencing heavy traffic, Please try after sometime का मैसेज आ रहा है. अगर आपको भी ऐसा मैसेज आ रहा है तो हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आसानी से आप ई-श्रम कार्ड बना पाएंगे.
ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए एक बार इस ट्रिक को अपना कर देखिए. इसके लिए आप रात को 12 बजे से सुबह तक ई-श्रम पोर्टल खोलिए. ये काम आप अपने घर पर लैपटॉप या मोबाइल पर ही कर सकते हैं. सबसे पहले आप ई-श्रम पोर्टल खोलिए. यहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए आधार नंबर डालना पड़ेगा. आधार नंबर डालते ही वहां के डाटा बेस से कामगार की सभी जानकारियां अपने आप पोर्टल पर सामने दिख जाएंगी. आपको अपने बैंक की जानकारी के साथ मोबाइल नंबर समेत दूसरी जरूरी जानकारियां भरनी होंगी. इस ऑनलाइन फॉर्म को आगे अपडेट भी किया जा सकेगा.