
E-Shram योजना में श्रमिकों को मिलता है 2 लाख रुपये का फ्री बीमा, जानें कैसे मिलेगा फायदा
Zee News
मजदूरों को आर्थिक सहायता देने के लिए केंद्र सरकार ई-श्रम योजना चला रही है. इस योजना में असंगठित क्षेत्र के श्रमिक अपना ई-श्रम कार्ड बनवा कर कई तरह के सरकारी लाभ उठा सकते हैं. ई-श्रम योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने पर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के जरिए 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा फ्री में दिया जाता है.
नई दिल्ली: देश में बड़ी संख्या में असंगठित क्षेत्र के मजदूर और श्रमिक काम करते हैं. ऐसे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने और उनकी भलाई के लिहाज से सरकार अलग अलग तरह की योजनाएं चलाईं जा रही हैं. इसी कड़ी में मजदूरों को आर्थिक सहायता देने के लिए केंद्र सरकार ई-श्रम योजना चला रही है. इस योजना में असंगठित क्षेत्र के श्रमिक अपना ई-श्रम कार्ड बनवा कर कई तरह के सरकारी लाभ उठा सकते हैं.
मिलता है 2 लाख रुपये तक का बीमा