![e-PAN Card: अगर आपका PAN कार्ड खो गया है, तो ऐसे करें चुटकियों में डाउनलोड; जानिए पूरा प्रोसेस](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/23/929347-download-e-pan.jpg)
e-PAN Card: अगर आपका PAN कार्ड खो गया है, तो ऐसे करें चुटकियों में डाउनलोड; जानिए पूरा प्रोसेस
Zee News
e-PAN Card:अगर आपका पैन कार्ड कहीं खो गया है, जिसके चलते आपको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो ये खबर जरूर पढ़ लीजिए. हम आपको पैन कार्ड को घर बैठे डाउनलोड करने का तरीका बता रहे हैं, जिससे आप मिनटों में अपना e-PAN कार्ड बना पाएंगे.
नई दिल्ली. आज के समय में पैन कार्ड सबसे जरूरी डॉक्युमेंट्स में आता है. सभी तरह के वित्तीय लेनदेन के लिए पैन कार्ड होना जरूरी है. पैन कार्ड के अभाव में बैंक और अन्य आर्थिक काम रुक सकते हैं. अगर कभी पैन कार्ड कहीं खो जाए तब लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको इस दिक्कत से बचने का तरीका बताने जा रहे हैं. जिसकी मदद से आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में अपना पैन कार्ड (e-PAN) डाउनलोड कर सकते हैं. आजकल e-PAN भी हर जगह मान्य है.
1. ई-पैन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आयकर विभाग की वेबसाइट पर लॉग इन करें. 2. अब यहां Download e-PAN Card ऑप्शन पर क्लिक करें. 3.यहां आपको Acknowledgement Number या PAN नंबर डालना पड़ेगा. 4. अब अपना पैन नंबर दर्ज करें. 5. पैन नंबर के अलावा आपको आप आधार नंबर भी डालना पड़ेगा. 6. अब आपको अपनी जन्म का महिना और साल डालने होंगे. 7. यहां कई नियम और शर्तें दी गई होंगी, इन्हें ध्यान से पढ़कर 'Accept' पर क्लिक करें. 8. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इस ओटीपी को डालें. 9. अब 'Confirm' पर क्लिक कर दें. 10. कंफर्म करते ही आपके सामने पेमेंट करने का ऑप्शन आ जाएगा. 11.यहां आपको 8.26 रुपये का पेमेंट करना होगा. 12.यहां से आप किसी भी माध्यम (paytm, UPI, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड) से पेमेंट कर सकते हैं. 13.इसके बाद आप PDF में अपना e-PAN डाउनलोड कर पाएंगे.