E-Aadhaar Card: नहीं है आधार एनरोलमेंट आईडी? जानें E-Aadhaar डाउनलोड करने का आसान तरीका
AajTak
E-Aadhaar डाउनलोड करने का एक तरीका है Enrolment ID, जो 28 अंक का कोड होता है. यह कोड एनरोलमेंट प्रॉसेस के वक्त दिया जाता है. लेकिन क्या हो अगर आपको न आधार नंबर याद आ रहा हो, न ही एनरोलमेंट प्रॉसेस के वक्त मिलने वाली Enrolment ID. खौर, इन दोनों चीजों के बिना भी आप अपने स्मार्टफोन में E-Aadhaar डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आप UID या EID Retrieve करनी होगी. आइए जानते हैं आप कैसे E-Aadhaar डाउनलोड कर सकते हैं. देखें ये वीडियो.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.