e-कॉन्क्लेव: यूपी सरकार की व्यवस्था और लोगों के सहयोग से कोरोना का ग्राफ नीचे- सुरेश खन्ना
ABP News
सुरेश खन्ना ने कहा कि यूपी सरकार ने कोरोना के बचाव से लेकर इलाज तक हर स्तर पर बहुत गंभीर चर्चा कर और मॉनिटरिंग की और इसको कम करने की कोशिश की. हमे विश्वास है कि हम करोना को पराजित करेंगे.
एबीपी गंगा के e-कॉन्क्लेव में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कोरोना से निपटने को लेकर सरकार के इंतजामों पर बातचीत की. उन्होंने बताया कि किस तरह यूपी सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम करने पर काम किया. एबीपी गंगा से बातचीत में उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने कोरोना के बचाव से लेकर इलाज तक हर स्तर पर बहुत गंभीर चर्चा कर और मॉनिटरिंग की और इसको कम करने की कोशिश की. हमे विश्वास है कि हम करोना को पराजित करेंगे. सुरेश खन्ना ने बताया कि बीते 1 महीने में नजर डाले तो 24 अप्रैल को सर्वाधिक 38,055 केस थे, लेकिन आज 2227 केस रह गए हैं. वहीं, सक्रिय केस 30 अप्रैल को तीन लाख 10 हजार 783 केस थे. वहीं अब ये घटकर 46,201 रह गए हैं. यूपी में रिकवरी रेट 96.1 फीसदी हो गया है. उन्होंन आगे कहा कि बीते साल मार्च में हम 100 टेस्ट भी नहीं कर रहे थे, लेकिन आज हम लगभग साढ़े तीन लाख रोजाना टेस्ट करने की क्षमता रखते हैं. इनमें से करीब डेढ़ लाख आरटीपीसीआर टेस्ट हैं.More Related News